महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जीवन परिचय

महावीर प्रसाद द्विवेदी

 (Mahaveer Prasad Dwivedi) 


महावीर  प्रसाद द्विवेदी जी का जीवन परिचय



.महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म 1864 ईसवी में रायबरेली के दौलतपुर गांव में हुआ था स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद महावीर प्रसाद जी ने जी,आर,पी रेलवे में नौकरी की थी। रेलवे विभाग में नौकरी प्राप्त करने के बाद इन्होंने घर पर ही हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली ,एवं उर्दू भाषा का स्वाध्याय से ही ज्ञान प्राप्त किया।


रेलवे तार विभाग में कुछ समय तक नौकरी करने के उपरांत 1903 में उन्होंने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। और साहित्य सेवा को समर्पित हो गए। 1903 से 1920 तक उन्होंने सफलतापूर्वक सरस्वती पत्रिका का संपादन किया।

इनकी हिंदी सेवाओं से प्रभावित होकर इनको काशी नागरी प्रचारिणी सभा ने आचार्य की उपाधि से सम्मानित किया। 

इनकी मृत्यु 1938 में हो गई थी ।



कृतियां-- महावीर प्रसाद द्विवेदी जी ने 81 निबंधों की रचना की हैइनकी कृतियां निम्नलिखित है।





1.  काव्य संग्रह---- काव्य मंजूषा





2. निबंध--- सरस्वती तथा अन्य पत्र-पत्रिकाओं एवं निबंध संग्रहओ के रूप मैं प्रकाशित हुए हैं।








3. आलोचना----- नाट्यशास्त्र, संपत्ति शास्त्र ,हिंदी नवरत्न, विचार विमर्श, कालिदास एवं उनकी कविता आदि।




4.  संपादन---- सरस्वती और मासिक पत्रिका।

👍

👍

👍

👍

TNX  GUYS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वासुदेव शरण अग्रवाल का जीवन परिचय

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय

महादेवी वर्मा का साहित्य परिचय.( mahadevi varma )