वासुदेव शरण अग्रवाल का जीवन परिचय डॉ वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म 1904 ईसवी में मेरठ के खेड़ा गांव में हुआ था इनके माता-पिता लखनऊ में रहते थे और इनका बचपन भी लखनऊ में ही व्यतीत हुआ था काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद में पी.एच.डी तथा डि.लीट की उपाधि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की,उन्होंने घर पर ही पाली संस्कृत अंग्रेजी भाषाओं का गहन अध्ययन कियाकाशी विश्वविद्यालय के भारतीय महाविद्यालय में पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे,!वासुदेव शरण अग्रवाल दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय के भी अध्यक्ष रहे, हिंदी की इस महान विभूति का वर्ष 1967 ईस्वी में स्वर्गवास हो गया था ! कृतियां ----डॉ वासुदेव शरण अग्रवाल ने निबंध ,शोध एवं संपादन के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए हैं ! इनकी प्रमुख रचनाएं निम्नलिखित है 1.. निबंध - संग्रह -- --'पृथ्वी पुत्र', कल्पलता ,कला और संस्कृति, भारत की एकता,कल्पवृक्ष,माता भूमि आदि इनके प्रसिद्ध निबंध संग्रह है ! 2.. शोध प्रबंध -----पाणिनिकालीन भारत वर्ष ! 3.. आलोचना-ग्रंथ ---पद्मावत की संजीवनी व्...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें