जयशंकर प्रसाद जी का साहित्यिक परिचय

जयशंकर प्रसाद. 

(Jay Shankar Prasad)


**"जयशंकर प्रसाद जी का साहित्यिक परिचय ***



** जयशंकर प्रसाद जी का जन्म 1889 ईसवी में काशी के प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम देवी प्रसाद साहू था ,जोकि तंबाकू के प्रसिद्ध व्यापारी थे ।

साहित्यिक परिचय --जयशंकर प्रसाद जी हिंदी युग के प्रवर्तक कवि माने जाते थे। प्रसाद जी ने जीवन संघर्ष करते हुए अनेक रचनाओं को जन्म दिया है। इन्हें इनकी रचना कामायनी पर मंगला प्रसाद से सम्मानित किया गया जयशंकर प्रसाद का काव्य में प्रेम और प्रमुख विषय रहा है। नागरी प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष भी रहे। 

इन्होंने 67 रचनाएं प्रस्तुत की है   इनकी रचनाएं निम्नलिखित है।

https://hindigeniusteacher.blogspot.com/?m=1

 नाटक --–---चंद्रगुप्त, आजाद शत्रु,राज्य  श्री 



कहानी संग्रह --------आकाशदीप तथा आंधी,  इंद्रजाल  

 उपन्यास --------कंकाल, तितली,इरावती ।



निबंध संग्रह.------काव्य और कला 

 रचनाएं -------कामायनी ,आंसू ,लहर ,झरना आदि 




भाषा शैली ----प्रसाद जी की भाषा उत्कृष्ट खड़ी बोली तथा इनकी शैलियों में परंपरागत स्पष्टता और नवीनता पाई जाती है 

हिंदी साहित्य में स्थान ----जयशंकर प्रसाद जी हिंदी साहित्य में छायावाद काव्य जनक और पोषक तथा महान कवि के रूप में अमर रहेंगे।  ये नाटककार कथाकार उपन्यासकार थे । इनका देहांत 1937 में हो गया था 



                                                            See more....
1....वासुदेव शरण अग्रवाल का जीवन परिचय देखने के लिए चित्र को Touch कीजिए।



2..महादेवी वर्मा का जीवन परिचय देखने के लिए चित्र को Touch कीजिए।

3....हजारी प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय देखने के लिए चित्र को Touch कीजिए।

👍
👍
👍
👍
👍
👍
👍
👍

Hindi Genius Teacher

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महादेवी वर्मा का साहित्य परिचय.( mahadevi varma )

डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का जीवन परिचय