आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय (Literary introduction of Acharya Hazari Prasad Dwivedi) हिंदी ओर English में।

 

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय

Literary introduction of Acharya Hazari Prasad Dwivedi




**हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 1907 ईस्वी में बलिया जिले के दुबे का छपरा गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री अनमोल दिवेदी  ज्योतिषी था। इन्होंने बचपन से ही ज्योतिषी की शिक्षा अपने पिता से प्राप्त की थी।

** Hazari Prasad Dwivedi was born in 1907 AD in Dubey's Chhapra village in Ballia district. His father's name was Mr. Anmol Divedi Astrologer. He received the education of an astrologer from his father since childhood.


साहित्यिक परिचय ---हजारी प्रसाद द्विवेदी साहित्य के प्रख्यात निबंधकार, इतिहासकार, लेखक, आलोचक ,संपादक तथा उपन्यासकार के अतिरिक्त कुशल वक्ता और सफल अध्यापक भी थे । इन्होंने काशी जाकर संस्कृत साहित्य और ज्योतिषी का उच्च स्तरीय ज्ञान प्राप्त किया इनकी प्रतिभा का विशेष विकास विश्वविख्यात संस्था शांतिनिकेतन में हुआ वहां यह 11 वर्ष तक हिंदी भवन के निर्देशक के रूप में कार्य करते रहे और वहीं पर इन्होंने विस्तृत अध्ययन एवं लेखन का कार्य प्रारंभ किया। सन 1949 ईस्वी में लखनऊ विश्वविद्यालय में इन्हें डि .लिट की उपाधि से तथा सन 1957 ईस्वी में भारत सरकार ने पदम भूषण की उपाधि से विभूषित किया । इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्य किया तथा उत्तर प्रदेश सरकार की हिंदी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष रहे।तत्पश्चात यह हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के सभापति भी रहे। इनके साहित्य पर संस्कृत भाषा, आचार्य रामचंद्र शुक्ल और रविंद्र नाथ ठाकुर का स्पष्ट प्रभाव है। इन्होंने निबंधकार के रूप में विचारात्मक निबंध लिखकर भारतीय संस्कृति और साहित्य की रचना की। द्विवेदी जी की साहित्य सेवा को डिलीट पदम भूषण और मंगला प्रसाद पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

Literary Introduction --- Hazari Prasad Dwivedi was an eminent essayist, historian, writer, critic, editor and novelist of literature, besides a skilled speaker and successful teacher. He went to Kashi and attained a high level of Sanskrit literature and astrologer. His talent developed in the world-renowned institution Santiniketan, where he continued to work as the director of Hindi Bhavan for 11 years and there he started detailed studies and writing. . In 1949 AD, he was awarded the degree of D.Lit at Lucknow University and in 1957, the Government of India conferred with the title of Padam Bhushan. He served as the Chairman of the Hindi Department at Kashi Hindu University and Panjab University and was the President of the Hindi Granth Academy of Uttar Pradesh Government, and later also the Chairman of the Hindi Sahitya Sammelan Prayag. His literature has a clear influence on the Sanskrit language, Acharya Ramchandra Shukla and Ravindra Nath Thakur. As an essayist, he composed Indian culture and literature by writing reflective essays. Dwivedi ji's Sahitya Seva was awarded the Delete Padam Bhushan and Mangla Prasad Paritoshik.


,इन्होंने अनेक उत्तम साहित्य की रचना की है। इनकी रचनाएं निम्नलिखित है

He has composed many fine literature. His compositions are as follows


.निबंध संग्रह------अशोक के फूल, कुटाज, विचार प्रवाह, विचार और वितर्क, कल्पलता।

Bindabh Collection ------ Ashoka's Flowers, Kutas, Thought Flows, Thought and Deliverance, Imagination.

आलोचना साहित्य-----सूरदास ,कालिदास की ललिता योजना ,कबीर ,साहित्य सहचर ,साहित्य का मर्म।

Criticism literature ----- Surdas, Lalitha Yojana of Kalidas, Kabir, Sahitya Sahachara, the heart of literature.

उपन्यास---बाणभट्ट की आत्मकथा।चारुचंद्र लेख ,पुनर्नवा और अनामदास का पोथा।

Novel --- Autobiography of Banabhatta. Charuchandra text, Punarnava and Anamdas.

संपादन-----नाथ सिद्धो की बानियां

Editing ----- Nath Siddho's Bani

भाषा और शैली------द्विवेदी जी की भाषा शुद्ध परिमार्जित प्रौढ़ एवं खड़ी बोली थी।इनकी भाषा में संस्कृत के तत्सम शब्दों के साथ उर्दू फारसी तथा अंग्रेजी के प्रचलित शब्द का प्रयोग था। इन्होंने अपनी भाषा में संस्कृत के प्रचलित और  अप्रचलित दोनों प्रकार के शब्दों को अपनाया था।

Language and style ------ Dwivedi ji's language was a pure, sophisticated adult and standing dialect. His language used the prevalent words of Urdu, Persian and English with corresponding words in Sanskrit. He adopted both Sanskrit prevalent and obsolete words in his language.


साहित्य में स्थान------आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी हिंदी गध के प्रतिभाशाली रचनाकार थे। इन्होंने साहित्य के इतिहास लेखन को नवीन दिशा प्रदान की है। वह प्रकांड विद्वान उच्च कोटि के विचारक और समर्थ आलोचक थे गंभीर आलोचना विचार प्रधान निबंध और उत्कृष्ट उपन्यासों की रचना कर द्विवेदी जी ने निश्चय ही हिंदी साहित्य में गौरवपूर्ण स्थान पा लिया था। 

Place in literature ------ Acharya Hazari Prasad Dwivedi ji was the talented creator of Hindi Gadh. He has given a new direction to the historiography of literature. He was a scholarly scholar, a high-class thinker and a competent critic, and by writing critical essays and excellent novels, Dwivedi had definitely found a proud place in Hindi literature.


.इनका देहांत 19 मई 1979 ईस्वी में हुआ था।  

He died on 19 May 1979.

1...महादेवी वर्मा का जीवन परिचय एवं साहित्य परिचय पढ़ने के लिए चित्र को Touch कीजिए

1 ... Touch the picture to read Mahadevi Varma's life introduction and literature introduction

https://hindigeniusteacher.blogspot.com/2021/04/blog-post_84.html?m=1


Blogge



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महादेवी वर्मा का साहित्य परिचय.( mahadevi varma )

डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का जीवन परिचय