महादेवी वर्मा का साहित्य परिचय.( mahadevi varma )
महादेवी वर्मा ( mahadevi varma ) महादेवी वर्मा का साहित्य परिचय महादेवी वर्मा का जन्म कब हुआ ---- . महादेवी वर्मा का जन्म सन 1907 में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम गोविंद सहाय था । . साहित्यिक परिचय ----महादेवी वर्मा साहित्य और संगीत के अलावा चित्रकला में भी रुचि रखती थी।इनकी साहित्य साधना के लिए भारत सरकार ने इन्हें पदम भूषण से सम्मानित किया। इन्हें इनकी एक ग्रंथ यामा पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ। इन्हें हिंदी के आधुनिक युग की मीरा भी कहा जाता है। कृतियां ----इनकी प्रमुख कृतियां निम्नलिखित है। निहार ,रश्मि ,दीपशिखा, यामां ,मेरा परिवार आदि। रचनाएं ---अतीत के चलचित्र, स्मृति की रेखाएं ,श्रंखला की कड़ियां आदिि। भाषा शैली ----महादेवी वर्मा ने सरल और तत्सम प्रधान खड़ी बोली का प्रयोग किया है इनकी भाषा शैली में सरलता तथा स्पष्टता पाई जाती है। हिंदी साहित्य में स्थान ----महादेवी वर्मा को हिंदी साहित्य में आधुनिक युग की मीरा माना जाता है। हिंदी के रहस्यवादी कवियों में इनका स्थान सर्वोपरि है। ** इन का देहांत 11 सितंबर 1987 ...