आसियान क्या है ? इसका उद्देश्य क्या है ? भारत किस प्रकार आसियान से संबंधित है
आसियान क्या है ? इसका उद्देश्य क्या है? भारत किस प्रकार आसियान से संबंधित है। एशिया और तीसरी दुनिया के देशों में एकता बनाए रखने के प्रयास के कारगर नहीं होने के कारण एशियाई देशों ने दक्षिण पूर्वी एशियाई संगठन आसियान बनाकर एक वैकल्पिक कहा लिखिए 1967 में 5 एशियाई देश ने बैंकॉक घोषणा पर हस्ताक्षर कर आसियान की स्थापना की इंडोनेशिया मलेशिया फिलीपींस सिंगापुर एवं थाईलैंड इसके संस्थापक देश है आसियान के निम्नलिखित तीन मुख्य स्तंभ है। 1. आसियान सुरक्षा समुदाय -- यह आसियान देशों के मध्य विवाद को खत्म कराने और सैनिक टकराव तक नया जाने की सहमति पर आधारित है। 2. आसियान आर्थिक समुदाय --- इसका उद्देश्य आसियान देशों को साझा बाजार और उत्पादन आधार तैयार करना तथा इस इलाके में सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायता करना है। 3. आसियान सामाजिक सांस्कृतिक समुदाय --- इसका औचित्य आसियान देशों के बीच सामाजिक व सांस्कृतिक मेल मिलाप की स्थापना करना है। इसके अलावा आसान समुदाय के निम्नलिखित उद्देश्य है -- आसियान का मुख्य उद्देश्य आर्थिक विकास कोचिंग करना और इसके द्वारा सामाजिक और सांस्कृतिक विकास प्र...